FAQs – KABIR YATRA

FAQs

FAQs

1. How to register as a Yatri?

  – You can register yourself by clicking on ‘Yatri Registration’ and follow the basic process of filling out the form and donating for the yatra on the RKY website.

2. Can I attend the Yatra for selective dates?

  – Yatris can select the dates while filling up the registration form itself. We request you to fill the form carefully as there won’t be any changes after submitting it. Selecting particular dates won’t affect the donation amount to be paid. Travel to the Yatra destination on selective dates will be on your own.

3. Can I bring my own tent?

– Yes

4. Can I pay the donation after the Yatra?

– Yatris are required to pay the donation right after filling up the form on the Website. We won’t be accepting donations after/during the Yatra.

5. Do we get separate accommodation for males and females?

– Yes

6. Can I smoke and keep alcohol with me to drink during Yatra?

– Smoking and drinking are strictly prohibited due to govt. and public guidelines.

7. I’m having issues with online registrations. How do I register?

– Please feel free to mail about your issues at info@rajasthankabiryatra.org

8. Do I have to pay separately for the Organic Food Festival?

– The Organic Food Festival will be on 2 October at Fatah Sagar Pal, Udaipur. Entry to the festival is free but food being served at the stalls will be minimally priced. 

9. How can I check if my registration has been successful?

– You will receive a confirmation via email.

10. What stay facilities will be given?

–  Dormitories/halls with basic sleeping mattresses and quilts will be provided. Our team will ensure that we provide you clean mattresses and quilts. But to be more careful we request you to carry extra bed sheets and quilts as per your convenience. Please carry your own toiletries as well.

11. What travelling facilities will be available during the course of the Yatra?

 – Basic buses will be provided for the travel. You are permitted to use your own vehicles if you wish to travel in your personal vehicles.

12. I am from Press/ Media. How do I get in touch with the Festival PR team?

 – You can send your credentials and media motives to info@rajasthankabiryatra.org

13. What is the cancellation/refund process?

– The donation amount for Yatri participation will not be refunded but can be transferred.

14. I’m unable to pay the full amount of donation in Yatra. Can I still attend the Yatra ?

– Please mail us your query at info@rajasthankabiryatra.org

15. Can I bring kids with me to the Yatra?

– Yes, the festival is kid friendly. We would recommend you to bring kids above 5 years of age.

16. What will be the donation amount for kids in the Yatra?

– Kids from 5-15 years of age are welcomed in the Yatra without paying any donation. (Accompanied by atleast one adult)

17. Can I book hotels to stay during the Yatra?

– Yes, you can. Hotel booking and transportation to and from the yatra destinations will be on your own. It won’t affect the donation amount that needs to be paid. Though we would rather recommend you to stay and travel with us to have the real experience of Yatra.

18. Will there be western toilets available during the Yatra?

– We cannot assure this as we will be traveling in villages.

19. I’m a foreign resident. How do I register?

– Foreign residents can write to us at info@rajasthankabiryatra.org regarding their registration instead of submitting the form through the website.

20. How to complete registration if I don’t have a PAN?

–  You can upload the PAN card of any of your family members, preferably of your parents.

FAQs

1. यात्रा के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें?

-आप स्वयं हमारी वेबसाईट पर जा कर  ‘Yatri Registration’ पर क्लिक कर सकते हैं तथा वहां दिये गये फॉर्म को भरकर नियत राशि जमा करवाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं।

2. क्या मुझे पूरी यात्रा में जुड़ना आवश्यक है?

-नहीं, आप जितने दिन के लिए जुड़ना चाहें जुड़ सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय आपको दिन चयन करने के विकल्प मिलेगें मगर एक बार फार्म में दिन भरने के बाद बदलाव नहीं कर पायेगें। यह ध्यान रखें कि डोनेशन राशि में कोई बदलाव नहीं होगा।

3. क्या मैं खुद का टेन्ट ला सकता/सकती  हूँ?

-हाँ

4. क्या मैं यात्रा के बाद डोनेशन दे सकता/सकती हूँ?

-नहीं, आपको रजिस्ट्रेशन के दौरान ही वेबसाईट पर डोनेशन जमा कराने का विकल्प मिल जायेगा।

5. क्या महिला और पुरूषों के रहने की व्यवस्था अलग-अलग होगी?

-हाँ

6. क्या मैं यात्रा के दौरान धूम्रपान और शराब इत्यादि का सेवन कर सकता/सकती हूँ?

-यात्रा में धूम्रपान और शराब इत्यादि का नशा पूर्णतः निषिद्ध है और सभी को सरकारी नियमों की पालना करना अत्यन्त आवश्यक –है।

7. मुझे ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कत आ रही है, मैं कैसे रजिस्टर करुँ ?

-आप हमें  info@rajasthankabiryatra.org  पर ईमेल करके सूचित कर सकते है। हम आपकी सहायता के लिए तत्पर हैं।

8. क्या मुझे ऑरगेनिक फूड फेस्टिवल के लिए अलग से भुगतान या रजिस्ट्रेशन करना होगा?

-आर्गेनिक फ़ूड फेस्टिवल का आयोजन २ अक्टूबर को फतह सागर पल पे होगा। उत्सव में प्रवेश निःशुल्क है, लेकिन स्टालों पर परोसे जाने वाले भोजन की कीमत न्यूनतम होगी।

9. मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा रजिस्ट्रेशन सफल हो गया है?

-आपको हमारी तरफ से रजिस्ट्रेशन पुष्टिकरण का मेल मिल जायेगा।

10. यात्रा में रूकने की व्यवस्था कैसी होगी?

-यात्रियों को बड़े कमरों या हॉल में रूकवाया जायेगा जहां पर बिस्तर, रजाई इत्यादि की व्यवस्था होगी। हम कोशिश करेंगे की आपको कोई परेशानी ना हो मगर गांव में उपलब्ध सुविधाओं के अनुसार ही हम आपके लिए इंतजाम कर पायेगें। अगर हो सके तो आप अपने साथ ओढ़ने बिछाने की एक-एक चद्दर साथ ले कर आयें। नहाने इत्यादि का जरूरी सामान अपने साथ जरूर रखें।

11. यात्रा के दौरान वाहनों की क्या व्यवस्था होगी?

-एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए बसों की व्यवस्था होगी। आप चाहें तो अपना वाहन भी ला सकते हैं।

12. अगर मैं मीडिया या प्रेस से हूं तो आपसे कैसे सम्पर्क करूं?

-आप अपना परिचय कार्ड और संबंधित मीडिया की जानकारी हमें  info@rajasthankabiryatra.org पर मेल कर सकते हैं।

13. रजिस्ट्रेशन निरस्त और रिफंड की क्या प्रक्रिया है?

-एक बार रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात रिफंड नहीं दिया जायेगा मगर आप चाहें तो अपना रजिस्ट्रेशन किसी और को हस्तांतरित कर सकते है जिसकी पूर्व सूचना देनी आवश्यक है।

14. मैं यात्रा में पूरा डोनेशन देने में असमर्थ हूँ। क्या मैं तब भी यात्रा में जुड़ सकता हूँ?

– कृपया हमें अपनी क्वेरी यहाँ मेल करें info@rajasthankabiryatra.org

15. क्या मैं अपने साथ बच्चों को ला सकता/सकती हूँ?

– हाँ, कबीर यात्रा बच्चों के लिए उपयुक्त माहौल देता है लेकिन हमारा सुझाव है कि आप 5 साल से बड़े बच्चों को ही अपने साथ लेकर आएं।

16. बच्चों के लिए अनुदान राशि क्या होगी?

– 5 से 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए अनुदान राशि देना आवश्यक नहीं है।

17. क्या मैं यात्रा के दौरान होटल बुक कर सकता/सकती हूँ?

– हाँ, अगर आप चाहें तो होटल में रुक सकते हैं लेकिन यात्रा का गहरा और वास्तविक अनुभव करने के लिए हमारा आपको सुझाव है कि आप बाकी यात्रियों के साथ ही रहें। होटल में रुकने और आने जाने का खर्चा आपको स्वयं वहन करना पड़ेगा।

18. क्या यात्रा के दौरान पाश्चात्य शैली के टॉयलेट उपलब्ध रहेंगे?

– इसके लिए हम आपको आश्वस्त नहीं कर सकते क्योंकि यात्रा गांवों में आयोजित की जाती है।

19. अगर मेरे पास पैन कार्ड नहीं है तो मैं कैसे रजिस्टर करूँ ?

– आप अपने किसी पारिवारिक सदस्य का पैन कार्ड उपयोग में ले सकते हैं। उपयुक्त रहेगा कि अपने माता-पिता का पैन कार्ड ही उपयोग में लें।

 

 
WordPress Lightbox